नहीं रहे नेपाली इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी, कैंसर की लड़ाई में हर कदम पर साथ रहीं पत्नी श्रीजना
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 06:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला नेपाली कपल, बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी, हाल ही में एक दुखद खबर के कारण चर्चा में है। बिबेक पंगेनी, जो जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में भौतिकी और खगोल विज्ञान में पीएचडी कर रहे थे, का ब्रेन कैंसर से निधन हो गया।
कैंसर से लड़ाई और श्रीजना का साथ
साल 2022 में बिबेक को ब्रेन कैंसर का पता चला था, जो उस समय तीसरे स्टेज पर था। उनकी पत्नी श्रीजना ने इस कठिन समय में उनका हर कदम पर साथ दिया। इलाज के दौरान श्रीजना ने बिबेक की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसे लोगों ने खूब सराहा। श्रीजना के समर्पण और प्यार को देखकर सभी को उम्मीद थी कि बिबेक इस लड़ाई में जीतेंगे। लेकिन तमाम कोशिशों और इलाज के बाद भी बिबेक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस ने श्रीजना की हिम्मत और उनके प्यार को सराहा। एक यूजर ने लिखा, "श्रीजना ने पूरी हिम्मत और प्यार से बिबेक की देखभाल की। वह चाहती थीं कि उनका पति ठीक हो जाए, लेकिन भगवान ने उन्हें छीन लिया।" दूसरे ने लिखा, "आज की दुनिया में श्रीजना जैसा साथी मिलना मुश्किल है।"
सोशल मीडिया का स्टार कपल
बिबेक और श्रीजना अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते थे। उनकी वीडियोज और प्यार की कहानी लोगों को प्रेरित करती थी। लेकिन अब बिबेक के निधन के बाद यह कपल फैंस की यादों में हमेशा रहेगा।