दिल्ली मेट्रो में महिला ने अश्लील डांस कर बनाया Video, वायरल होने के बाद चारों तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन गया है जहां हर कोई खुद को खास दिखाना चाहता है। लोग कुछ अलग करने की होड़ में इस कदर जुट गए हैं कि अक्सर सामाजिक मर्यादाएं और नियम-कायदों को दरकिनार कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवती ने दिल्ली मेट्रो के भीतर डांस करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया।
दिल्ली मेट्रो में वायरल हुआ ‘डांस वीडियो’
दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है जहां लाखों लोग रोज़ाना यात्रा करते हैं। यह स्थान आमतौर पर अनुशासन और मर्यादा के लिए जाना जाता है। लेकिन हाल ही में एक युवती ने मेट्रो को ही अपना डांस फ्लोर बना डाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की वेस्टर्न कपड़ों में मेट्रो के कोच में नाच रही है, इधर-उधर घूमती है और कैमरे के सामने एक्सप्रेशन्स दे रही है। ऐसा लग रहा है मानो कोई रियलिटी शो की परफॉर्मेंस हो।
यात्रियों की प्रतिक्रियाएं - कोई हैरान, कोई रिकॉर्डिंग में मस्त
वीडियो में नजर आता है कि कुछ यात्री मुस्कुरा रहे हैं जबकि कुछ अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस हरकत से साफ तौर पर असहज नजर आए। लोगों का मानना है कि मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गतिविधि बाकी यात्रियों की निजता और सुविधा में बाधा डालती है।
मेट्रो वालों के मजे हैं ₹40 में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है pic.twitter.com/fs8q0XEvwL
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 6, 2025
सोशल मीडिया पर बहस - आज़ादी या अश्लीलता?
यह वीडियो @Rupali_Gautam19 नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया, और फिर क्या था—वीडियो आग की तरह फैल गया। कुछ लोगों ने इसे 'कॉन्फिडेंस' कहा तो कुछ ने साफ शब्दों में इसे 'बेशर्मी' बताया।
यूजर्स की कुछ प्रतिक्रियाएं:
-
“मेट्रो की गरिमा का सत्यानाश हो गया”
-
“डीएमआरसी नियमों का खुलेआम उल्लंघन है”
-
“अगली बार बैकग्राउंड म्यूजिक भी साथ लाओ!”
जहां कुछ लोग मनोरंजन के नजरिए से देख रहे हैं वहीं ज़्यादातर लोगों ने इस तरह की हरकतों पर कड़ा ऐतराज जताया है।
डीएमआरसी के नियम क्या कहते हैं?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की गाइडलाइंस के अनुसार मेट्रो में किसी भी ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं है जो यात्रियों को असहज करे या सार्वजनिक अनुशासन को प्रभावित करे। रील बनाना, डांस करना, लाउड म्यूजिक बजाना और यात्रियों को असुविधा में डालने वाले किसी भी कृत्य पर सख्त पाबंदी है। पहले भी कई बार मेट्रो में रील्स बनाते कपल्स और अन्य युवाओं के वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें रोमांटिक, फनी या फिर बोल्ड कंटेंट दिखाया गया। इन घटनाओं पर भी सोशल मीडिया में बहस और आलोचना हुई थी।