कर्नाटक: घर के बाहर खड़ी 4 साल की बच्ची को रौंदती हुई निकली कार, चमत्कारी रूप से बची जान
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 01:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के नेलमंगला की वीवर्स कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खड़ी मात्र चार साल की बच्ची को एक कार ने कुचल दिया। राहत की बात यह रही कि बच्ची की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्ची, जो शशि और सिद्धलिंगैया की बेटी है, घर के गेट से बाहर निकलकर दरवाजे के पास खड़ी थी। तभी लेन से मुड़ती हुई एक कार सीधे घर की ओर आई और बच्ची को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर से गुजर गई।
CCTV में कैद खौफनाक पल
इस घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें साफ दिखाई देता है कि बच्ची घर से बाहर निकलती है और कुछ ही सेकंड बाद कार तेजी से उसकी ओर बढ़ती है। माना जा रहा है कि ड्राइवर को बच्ची की मौजूदगी का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। फुटेज में दिखता है कि कार के पहिये बच्ची के ऊपर से गुजर जाते हैं, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच जाती है। हादसे के तुरंत बाद बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता घर से बाहर दौड़ते हुए आए।
गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती
इस दुर्घटना में बच्ची के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी कार चालक मौके पर नहीं रुका बल्कि वहां से फरार हो गया। नेलमंगला ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
