Neha Kakkar की बहन Sonu Kakkar ने भाई-बहन से तोड़ा रिश्ता, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिससे फैंस और इंडस्ट्री दोनों में हलचल मच गई। सोनू ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ते खत्म करने की बात कही, हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या वाकई रिश्तों में दरार आ गई है या ये सब सिर्फ एक इमोशनल पल का नतीजा था?
सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अब उनका अपने भाई और बहन से कोई संबंध नहीं रहा। इस पोस्ट में उन्होंने इस फैसले को एक "गहरे भावनात्मक आघात और निराशा" का नतीजा बताया। हालांकि उन्होंने किसी प्रकार की साफ वजह नहीं बताई लेकिन पोस्ट में साफ झलक रहा था कि यह कदम उन्होंने बेहद भावुक और सोच-समझकर उठाया है।
कक्कड़ भाई-बहनों की शानदार बॉन्डिंग
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की तिकड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। तीनों ने कई मंचों पर साथ परफॉर्म किया है और ‘माइलों का सफर’, ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं।
जहां नेहा और टोनी बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में गिने जाते हैं, वहीं सोनू कक्कड़ की आवाज का जादू भी अलग ही स्तर का रहा है। सोनू कई रियलिटी शोज में जज भी रह चुकी हैं और उनकी गायकी को खूब सराहा गया है।
सोशल मीडिया पर हंगामा
जैसे ही सोनू का पोस्ट वायरल हुआ, फैंस के बीच हलचल मच गई। लोग जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर तीनों भाई-बहनों के बीच ऐसा क्या हो गया कि बात इतनी बिगड़ गई। कुछ यूज़र्स ने इसे परिवारिक विवाद कहा, तो कुछ ने इसे इमोशनल ब्रेकडाउन बताया। कई लोगों ने सोनू के समर्थन में लिखा, तो कुछ ने परिवार को जोड़ने की अपील की।
पोस्ट डिलीट लेकिन सवाल बरकरार
सबसे दिलचस्प बात यह है कि सोनू ने थोड़ी ही देर में अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई नई पोस्ट या सफाई नहीं दी है। वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये भी गौर किया कि सोनू अभी भी इंस्टाग्राम पर नेहा और टोनी को फॉलो कर रही हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह महज एक भावनात्मक क्षण हो सकता है और शायद आने वाले समय में सब कुछ सामान्य हो जाए।