NEET PG 2025: ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों पर मेरिट लिस्ट जारी, स्कोरकार्ड 5 सितंबर से होंगे उपलब्ध

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, डीएनबी, डॉ. एनबी (छह वर्षीय) और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों पर प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। गौरतलब है कि नीट पीजी 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित हुई थी, जबकि इसका परिणाम 19 अगस्त को घोषित किया गया था।

उम्मीदवारों के ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड 5 सितंबर, 2025 से NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी इन्हें अगले छह महीनों तक डाउनलोड कर सकेंगे। NBEMS ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कोरकार्ड किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजे जाएंगे।

मेरिट लिस्ट में क्या-क्या शामिल है?

NBEMS द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में निम्नलिखित जानकारियाँ शामिल हैं:

ओवरऑल NEET PG 2025 रैंक।

ऑल इंडिया 50% कोटा रैंक।

कैटेगरी वाइज रैंक।

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 19 अगस्त को घोषित न्यूनतम कटऑफ स्कोर हासिल किया है, वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे।

NEET PG 2025 स्कोरकार्ड में क्या होगा?

5 सितंबर को जारी होने वाले स्कोरकार्ड में ये जानकारियाँ दर्ज होंगी

NEET PG रैंक: उम्मीदवार की ओवरऑल रैंकिंग।

ऑल इंडिया कोटा रैंक: AIQ काउंसलिंग के लिए पात्र सभी अभ्यर्थियों के बीच उम्मीदवार की स्थिति।

ऑल इंडिया कोटा कैटेगरी रैंक: संबंधित कैटेगरी (OBC/SC/ST/EWS) के पात्र उम्मीदवारों के बीच योग्यता स्थिति।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News