सिंगापुर में 18000 कोरोना संक्रमितों में 4800 भारतीय

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 06:05 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है। यहां संक्रमण के अभी तक 18000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने सोमवार को बताया कि देश में कुल 18000 संक्रमितों में से करीब 4800 से ज्यादा भारतीय हैं और इनमें से ज्यादातर कामगार और मजदूर हैं जो तंग डोरमेट्रीज और हॉस्टल्स में रह रहे थे।

 

इससे पहले सिंगापुर ने भारतीयों समेत विदेशी कामगारों के लिए घरों में रहने की अवधि शुक्रवार को 18 मई तक के लिए बढ़ा दी थी। सिंगापुर में संक्रमित लोगों में बड़ी संख्या में विदेशी शामिल हैं जिनमें से ज्यादातर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के लोग हैं।

 

सिंगापुर के श्रमशक्ति मंत्रालय के मुताबिक निर्माण क्षेत्र में एस पास धारक (सभी विदेशियों) और कामकाज संबंधी परमिट वाले लोगों के लिए अनिवार्य रूप से घरों में रहने का आदेश 18 मई तक दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह नोटिस चार मई तक के लिए था जिसे अब बढ़ाकर 18 मई तक के लिए कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News