राकांपा सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग, पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा (देखें VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में गलती से आग लग गई। सुले ने बाद में एक बयान में कहा कि वह सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
 

बारामती से सांसद सुले एक कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए हिंजावाड़ी में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं और इसी दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय उनकी साड़ी में आग लग गई। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि माल्यार्पण करते समय सुले की साड़ी मेज पर रखे एक दीपक के संपर्क में आ गई।

सुले ने एक बयान में कहा, ‘‘कराटे प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय मेरी साड़ी में गलती से आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सभी शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध है कि चिंता न करें, क्योंकि मैं सुरक्षित हूं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News