''NCP में पड़ चुकी है फूट, टूट गई है पार्टी'', संजय राउत बोले- शरद पवार अब भी हमारे साथ

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार राजनीतिक उठापटक जारी है। एक तरफ शिवसेना में संघर्ष जारी है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच राजनीतिक उठापटक सुर्खियों में हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी में शरद पवार और अजित पवार के बीच संघर्ष हो रहा है। इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रे हिसाब से एनसीपी में फूट पड़ चुकी है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर एक ही पार्टी के दो राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के अध्यक्ष कैसे हैं?

राउत ने कहा कि अजित पवार ने शरद पवार को एनसीपी से बाहर कर उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया। पवार साहब ने अजित गुट पर कार्रवाई की तो इससे साबित हो गया कि पार्टी टूट गई है। उन्होंने कहा, 'शरद पवार ने अजित पवार को लेकर जो बयान दिया है, उस बारे में मैं उनसे मुलाकात कर चर्चा करूंगा। शरद पवार अब भी हमारे साथ I.N.D.I.A गठबंधन में हैं। जो भी गुट भाजपा के साथ गया है। वो महाविकास अघाड़ी या फिर I.N.D.I.A का हिस्सा नहीं हो सकता है।'

एनसीपी में कोई फूट नहीं- शरद पवार
इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने ‘‘अलग राजनीतिक रुख'' अपनाकर एनसीपी छोड़ दी है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता। शरद पवार ने कोल्हापुर रवाना होने से पहले पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा।

शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक दिन पहले कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं। बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने अजित पवार के बारे में कहा था, ‘‘अब, उन्होंने एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है और हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।''

लोकतंत्र में निर्णय लेना उनका अधिकार है
‘‘एनसीपी में कोई फूट नहीं होने और अजित पवार के पार्टी के नेता होने'' संबंधी सुले के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘‘हां, इसमें कोई संशय नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कोई कैसे कह सकता है कि राकांपा में फूट है? इसमें कोई संशय नहीं है कि अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी राजनीतिक दल में फूट का मतलब क्या है? फूट तब होती है जब किसी पार्टी का एक बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी, कुछ ने अलग रुख अपना लिया... लोकतंत्र में निर्णय लेना उनका अधिकार है।''

अजित पवार और आठ अन्य एनसीपी विधायक दो जुलाई को राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे। एक प्रश्न का जवाब में शरद पवार ने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बेहतर प्रदर्शन करेगी। एमवीए में एनसीपी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News