कश्मीर में छात्रों के समर्थन में उतरी नैकां, किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 05:23 PM (IST)

श्रीनगर: विपक्षी नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई और हालिया नागरिकों की मौत को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नैकां के संभागीय युवा अध्यक्ष सलमान सागर के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ता रेजीडेंसी रोड़ पर मार्च करते हुए प्रेस कोलोनी पहुंचे और उन्होने सरकारी विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने छात्रों पर कार्रवाई और नागरिक हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन के रुप में काले कपड़े पहने थे।

फारूक के बाद अब उमर ने भी की राज्यपाल शासन की मांग
नैकां प्रधान और श्रीनगर से सांसद डा फारूक अब्दुल्ला के बाद अब उनके पुत्र और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने रियासत में राज्यपाल शासन की मांग की है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा छात्रों के प्रदर्शन से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने समूची घाटी के कालेज छात्रों के सडक़ों पर उतरने के बाद एक ट्वीट में कहा किमुझे आशा है कि महबूबा मुफ्ती ने घाटी में छात्रों के सामूहिक प्रदर्शन के असर के बारे में सोचा होगा। यह गहरी चिंता की स्थिति है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News