शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने नयनतारा और विग्नेश शिवन, स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा जांच
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने हाल ही में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का वेलकम किया और फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की। नयनतारा और विग्नेश के जुड़वं बच्चों की खबर से फैंन्स शॉक्ड हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या नयनतारा और विग्नेश ने बच्चे गोद लिए हैं या फिर सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं? लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों ने शादी से पहले ही बच्चों की प्लानिंग कर ली थी। वहीं कई लोग सरोगेसी को लेकर बने कानून पर चर्चा कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ विशेष मामलों के अलावा जनवरी 2022 से देश में सरोगेसी गैरकानूनी करार दिया गया है। ऐसे में नयनतारा और विग्नेश ने नियमों का उलंघन किया है। इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और कपल से जवाब तलब भी किया जाएगा। सुब्रमण्यम ने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है।
वहीं नयनतारा और विग्नेश ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा कि वो सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं या बच्चों को अडॉप्ट किया है। विग्नेश ने 9 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जुड़वां बच्चों के पिता बनने की खुशखबरी दी थी। उन्होंने नयनतारा और दोनों जुड़वां बच्चों की पहली झलक के साथ तस्वीर शेयर की थी।