DGCA Action on IndiGo: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो संकट मामले में चार फ्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (FOI) पर कारर्वाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। डीजीसीए के 11 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि ये अधिकारी तत्काल प्रभाव से डीजीसीए की सेवा से मुक्त कर दिये गये हैं और अपने मूल संगठनों में वापस चले जायेंगे। जिन अधिकारियों पर कारर्वाई की गयी है। उनमें कंसल्टेंट (Deputy Chief FOI) ऋषिराज चटर्जी, सीनियर एफओआई सीमा झमनानी, कंसल्टेंट (FOI) अनिल कुमार पोखरियाल और कंसल्टेंट (FOI) प्रियम कौशिक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में हजारों की संख्या में इंडिगो की उड़ानें रद्द की गईं जिससे लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा है। इसका असर अब तक देखा जा रहा है क्योंकि सरकार के दूरी के हिसाब से अधिकतम हवाई किराया तय करने के बाद भी टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। सबसे बुरा हाल 05 दिसंबर को रहा जब इंडिगो की 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द रहीं। सरकार ने इस संकट की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति बनायी है। इसके अलावा, इंडिगो को अपने विंटर शिड्यूल की उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News