नवाब मलिक और अनिल देशमुख को बॉम्बे HC से लगा झटका, MLC चुनाव में वोट डालने की नहीं मिली अनुमति

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की एमएलसी चुनाव में वोट डालने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दोनों नेताओं ने 20 जून को होने वाले MLC चुनाव में वोट डालने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिरे से नकार दिया है। जेल में बंद दोनों नेतआ अब राज्यसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी वोट नहीं डाल पाएंगे।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं जाने के बाद नबाव मलिक और अनिल देशमुख ने विधान परिषद चुनाव में वोट देने के अधिकार को लेकर फिर से बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था। लेकिन कोर्ट ने दोबारा उनकी याचिका को अस्वीकार कर दिया और उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी। दोनों नेता न्यायिक हिरासत में हैं। नवाब मलिक और अनिल देशमुख के खिलाफ अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News