Mumbai Train Blasts: मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामले में 19 साल बाद बॉम्बे HC कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 12 आरोपियों को किया बरी
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज एक बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में पहले दोषी ठहराए गए सभी 12 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया गया है। यह फैसला उन आरोपियों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है, जो पिछले कई सालों से जेल में सज़ा काट रहे थे।
सबूतों में कमी, 'संदेह का लाभ' मिला
अदालत में लंबी सुनवाई के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मामले में पेश किए गए सबूतों में ठोस तथ्य नहीं थे और आरोपियों को 'संदेह का लाभ' दिया गया। इसलिए, कोर्ट ने माना कि इस मामले में सभी आरोपी निर्दोष हैं और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।
बता दें कि जिन 12 आरोपियों को बरी किया गया है, उनमें से पहले 5 को मौत की सज़ा सुनाई गई थी, जबकि 7 को उम्रकैद मिली थी। लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद ये सभी आरोपी जेल से बाहर आ सकेंगे।
क्या था 2006 का मुंबई लोकल ट्रेन धमाका?
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में 11 जुलाई 2006 की शाम को महज़ 11 मिनट के भीतर सात अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 189 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि 827 से ज़्यादा यात्री घायल हुए थे। इनमें से कई आज भी उस घटना के शारीरिक और मानसिक प्रभावों से जूझ रहे हैं।