सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, फेमस फिल्म निर्देशक का हुआ निधन
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक, छायाकार और अभिनेता वेलु प्रभाकरन अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। 68 वर्षीय वेलु प्रभाकरन पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें ICU में भर्ती किया गया था। उनके परिवार वालों ने पुष्टि की है कि उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से नाजुक थी और अंततः उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
‘कधल कढ़ाई’ जैसी फिल्मों से बनाई पहचान
वेलु प्रभाकरन को तमिल सिनेमा में उनके रोमांटिक ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2009 में आई फिल्म ‘कधल कढ़ाई’ से उन्हें विशेष पहचान मिली। इसके अलावा वे 'नालया मणिथन', 'सिवन', 'पुथिया आची', 'अधिसाया मणिथन' जैसी फिल्मों के लिए भी दर्शकों के बीच खासे मशहूर रहे। उनकी फिल्में अक्सर समाज की वास्तविकता, विज्ञान और रोमांस के मेल से तैयार की जाती थीं।
निर्देशन के साथ-साथ अभिनय में भी आजमाया हाथ
वेलु प्रभाकरन ने अपने करियर की शुरुआत एक सिनेमेटोग्राफर के रूप में की थी। 1989 में उन्होंने 'नालया मणिथन' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘अधिसाया मणिथन’ का निर्देशन किया जो उनकी पहली फिल्म का सीक्वल थी। हालांकि ‘असुरन’ और ‘राजाली’ जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद वे कुछ समय के लिए निर्देशन से दूर हो गए लेकिन 90 के दशक के अंत में उन्होंने एक्शन फिल्मों की ओर रुख किया। 2017 में उन्होंने ‘ओरु इयाक्कुनारिन कधल डायरी’ नाम की फिल्म बनाई जो निर्देशन की दृष्टि से उनकी आखिरी फिल्म थी। 2019 से उन्होंने अभिनय में भी कदम रखा और ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘कैडेवर’, ‘पिज्जा 3: द ममी’, ‘रेड’, ‘वेपन’, ‘अप्पू VI STD’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
वेलु प्रभाकरन की आखिरी फिल्म ‘गजाना’
2025 में रिलीज हुई उनकी अंतिम फिल्म ‘गजाना’ थी। यह फिल्म उनके निर्देशन में नहीं थी लेकिन उन्होंने इसमें अभिनय किया था। यह फिल्म तमिल सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रही और दर्शकों ने वेलु के किरदार की सराहना की। वेलु प्रभाकरन का निजी जीवन भी काफी चर्चित रहा है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री और निर्देशक जयदेवी से हुई थी लेकिन बाद में वे अलग हो गए। इसके कई वर्षों बाद, वेलु ने 60 वर्ष की उम्र में दोबारा शादी की। साल 2017 में उन्होंने अभिनेत्री शर्ली दास से विवाह किया, जो उनकी ही फिल्म ‘कधल कढ़ाई’ में अभिनय कर चुकी थीं। यह शादी तमिल मीडिया में खूब सुर्खियों में रही थी।
अंतिम संस्कार और अंतिम दर्शन की जानकारी
वेलु प्रभाकरन के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर यानी 20 जुलाई तक चेन्नई के वलसरवक्कम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को पोरुर श्मशान घाट में उनके परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में किया जाएगा। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई कलाकारों, निर्देशकों और फिल्म समीक्षकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वेलु प्रभाकरन का सिनेमा के प्रति समर्पण और अलग सोच हमेशा याद रखी जाएगी।
विरासत जो हमेशा जीवित रहेगी
वेलु प्रभाकरन ने तमिल सिनेमा को नई दिशा देने वाले निर्देशकों में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने केवल रोमांस या थ्रिलर ही नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों को भी प्रमुखता दी। उनकी रचनात्मकता, साहसिक सोच और सीमाओं को तोड़ने का प्रयास उन्हें बाकी निर्देशकों से अलग बनाता है।