विमान संग्रहालय के लिए सी-हैरियर लड़ाकू विमान दे सकती है नौसेना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 07:23 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय नौसेना न्यू टाउन में बन रहे विमान संग्रहालय के लिए टोपोलोव-142 विमान के बाद सेवा से बाहर हो चुके एक सी-हैरियर लड़ाकू विमान को देने पर भी विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बंगाल क्षेत्र के नेवल ऑफिसर-इन-चार्ज कोमोडोर सुप्रभो डे ने नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार एक संग्रहालय बना रही है जिसमें ‘अल्बाट्रॉस' (विमान) लगाए गए हैं और इसे 2020 के मध्य तक जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। 

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि एक टीयू-140 विमान 15 नवंबर को मेसर्स तनेजा एरोस्पेस को सौंपा गया है जिससे इसे कोलकाता में बनने वाले संग्रहालय में लगाया जा सके। डे ने कहा कि संग्रहालय स्थल पर राज्य सरकार द्वारा तैयारियां चल रही हैं तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर तुपोलोव -142 विमान संग्रहालय के लिए समतल किया गया है। यह विशाखापट्टनम के बाद देश में इस तरह का दूसरा संग्रहालय होगा। कोमोडोर डे ने कहा कि विमान के अगले साल जनवरी तक शहर में पहुंचने की उम्मीद है। नौसेना सेवा से बाहर हो चुके एक सी हैरियर विमान को भी देने पर विचार कर रही है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News