नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया, माने जा रहे थे राजनीतिक वारिस

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी और बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता वी.के. पांडियन ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के मद्देनजर रविवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा की।

नौकरशाह से नेता बने पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अब मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। यदि इस सफर में मैंने किसी को कोई ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे माफ कर दें। यदि मेरे खिलाफ चलाये गए अभियान ने बीजू जनता दल की हार में कोई भूमिका निभाई है, तो मुझे खेद है। इसके लिए मैं समस्त बीजू परिवार से क्षमा याचना करता हूं।''

पांडियन ने कहा कि राजनीति में आने का उनका एकमात्र इरादा पटनायक की सहायता करना था और यही कारण है कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीट जीतकर बीजद के 24 साल लंबे शासन को खत्म कर दिया।

वहीं, पटनायक नीत पार्टी ने 51 सीट पर जीत दर्ज की, कांग्रेस को 14 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट मिली। बीजद राज्य में लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत सका। वहीं, भाजपा ने 20 और कांग्रेस ने (लोकसभा की) एक सीट पर जीत दर्ज की।0 पांडियन ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ओडिशा को अपने दिल में रखूंगा और गुरु नवीन बाबू मेरी सांस में रहेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News