BJP नेता का विवादित बयान, बांग्लादेशी भारत से नहीं जाते हैं तो गोली मारो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:12 PM (IST)

हैदराबाद: राष्ट्रीय नगारिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच हैदराबाद से भाजपा विधायक  राजा सिंह का विवादास्पद बयान सामने आया है। विधायक राजा सिंह ने कहा कि जो अवैध बांग्लादेशी अपने देश नहीं लौटेंगे, उन्हें गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तब हमारा देश सुरक्षित रहेगा।  

दिलीप घोष ने भी दिया था विवादित बयान
यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने ऐसा विवादित बयान दिया हो। इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष कह चुके हैं कि अगर उनकी सरकार आती है तो असम की तरह ही बंगाल में भी एनआरसी को लागू करेंगे। उन्होंने कहा था कि बंगाल में करीब 1 करोड़ से अधिक बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। हम किसी एक को भी नहीं छोड़ेंगे। जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें भी अपना बैग पैक कर लेना चाहिए।

एनआरसी का अंतिम मसौदा किया गया जारी
गौरतलब है कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम मसौदा 2.89 करोड़ नामों के साथ सोमवार को जारी किया गया लेकिन इसमें 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। अंतिम मसौदे में कुल 3,29,91,384 आवेदकों में से 2,89,84,677 के नाम शामिल किए गए हैं लेकिन 40,07,707 आवेदकों के नाम छोड़ दिए गए हैं। अंतिम मसौदे को जारी करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के महापंजीयक शैलेष ने कहा, यह एनआरसी के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के रूप में एक मील का पत्थर साबित होगा और यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने जोर दिया कि यह केवल अंतिम मसौदा था और सभी दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद समग्र एनआरसी का प्रकाशन किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News