भूख लगने पर जिंदा सांप को निगल गया एक मेंढक, VIDEO देख नहीं होगा आखों पर यकीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपके पैरों तले जमीन निकल जाएगी। इस वीडियो में एक मेंढक भूख लगने पर सांप का शिकार करते हुए देखा जा सकता है।  इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग का एक छोटा मेंढक नजर आ रहा है, जिसने अपने मुंह में सांप के फन को दबोच रखा है। मेंढक सांप को निगलने की कोशिश करता नजर आ रहा है। जबकि सांप खुद को मेंढक के मुंह से छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। मेंढक धीरे-धीरे सांप का आधे से ज्यादा हिस्सा निगल लेता है और सांप काफी कोशिशों के बाद भी खुद को छुड़ा नहीं पाता है। इस वीडियो इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, मेंढक अपनी आंखों को रोल करते हुए सांप को निगल जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि पहली बार देखा कि किसी मेंढक ने सांप को अपना शिकार बनाया हो। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News