Assam Assembly Election 2021: असम में चुनाव के दौरान 110 करोड़ का सामान जब्त, बरामदगी के सभी रिकार्ड टूटे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े ने बुधवार को बताया कि असम विधानसभा चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों ने नकदी, शराब, ड्रग्स 110 करोड़ रुपए के मूल्य का सामान जब्त किया और इसी के साथ बरामदगी के सभी पुराने रिकार्ड टूट गए। राज्य में 2016 में हुए चुनावों में केन्द्रीय और राज्य एजेंसियों ने 20 करोड़ रुपए कीमत का सामान जब्त किया था। खड़े ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, असम विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अभी तक 110.83 करोड़ रुपए कीमत की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।

PunjabKesari

उन्होंने बताया, अभी तक 34.29 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ, 33.29 करोड़ रुपए कीमत की 16.61 लाख लीटर शराब, 24.50 करोड़ रुपये नकदी और 3.68 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया, असम पुलिस, उडऩ दस्ते, आबकारी विभाग सहित अन्य एजेंसियों द्वारा ये तमाम चीजें असम के विभिन्न जिलों से जब्त की गई हैं। खड़े ने बताया कि उपहार, विदेशों में बनी सिगरेट, पोस्ता, काली मिर्च, पान मसाला, सुपारी सहित अन्य चीजें भी जब्त की गई हैं जिनकी कीमत 14.91 करोड़ रुपए है। 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया, अभी तक राज्य में खर्च की सीमा का उल्लंघन करने को लेकर 50 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जबकि आबकारी नियमों के उल्लंघन को लेकर 5,234 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन प्राथमिकी के सिलसिले में कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदर्भ में खड़े ने बताया, कुल 2,696 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 1,272 मामले ऑनलाइन ई-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 908 मामले सही निकले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News