असम: 1200 लोगों का परिवार, 350 वोटर, देश के सबसे ज्यादा वोटर्स वाला परिवार करेगा पहले चरण में मतदान

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होने वाली है। इस लिस्ट में असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के नाम भी शामिल हैं। चुनाव से पहले असम के सबसे ज़्यादा वोटर्स वाले परिवार को लेकर जानकारी सामने आई है।

असम में सबसे ज्यादा आबादी वाला परिवार- 

असम के सोनितपुर जिले में फुलोगुरी नेपाली पाम के दिवंगत रॉन बहादुर थापा का परिवार देश का सबसे ज्यादा वोटर्स वाला परिवार है। रॉन बहादुर के परिवार में 350 वोटर हैं। ये सभी मतदाता 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग में मतदान करेंगे। रॉन की 5 पत्नियां, 12 बेटे और 9 बेटियां हैं।

PunjabKesari

150 से ज्यादा हैं पोते-पोतियां-

रॉन बहादुर के 150 से ज्यादा पोते-पोतियां भी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता 1964 में मेरे दादाजी के साथ यहां आए और राज्य में बस गए। मेरे पिता की 5 पत्नियां थीं और हमारे 12 भाई और 9 बहनें हैं। वहीं उनके 56 पोते पोतियां हैं। इनमें 350 सदस्य वोट डालेंगे। अगर बच्चों की गिनती भी की जाए तो परिवार के कुल सदस्य 1,200 से ज्यादा होंगे।

रॉन बहादुर की 1997 में हुई थी मौत-

परिवार वालों का कहना है कि रॉन बहादुर की 1997 में मौत हुई थी। अन्य पारिवारिक सदस्य तिल बहादुर ने कहा कि हमारे बच्चों ने उच्च शिक्षा हासिल करने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिली। हमारे परिवार के कुछ सदस्य बेंगलुरु चले गए और प्राइवेट नौकरी ढूंढ ली। कुछ दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। मैं 1989 से ग्राम प्रधान के रूप में काम कर रहा हूं। मेरे पास 8 बेटे और 3 बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 12 बेटों और 9 बेटियों का पालन-पोषण किया।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News