AI की मदद से फिर मुस्कुराए भगत सिंह, देखें शहीद-ए-आजम का दिल छू लेने वाला ये VIDEO

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुस्काराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई चमत्कार नहीं ब्लकि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के साथ ये मुमकिन है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास किसी करीबी की फोटो है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर उनकी फोटो को जिंदा कर सकते हैं। 

Kind of surreal to take a photo of the singularly inspiring Bhagat Singh -- a revolutionary voice in 1920s India, who was hung by the British in 1931, at the age of 24 -- run it through the Heritage AI algorithm, and see him reanimated. pic.twitter.com/CfC0Gu6Gxk

— Keerthik Sasidharan (@KS1729) February 28, 2021

लेखक और ट्विटर यूजर कीर्तिक शशिधरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई से प्रेरित सरदार भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक, महामत्मा गांधी, अरबिंदो की खास तस्वीरें साझा की हैं। देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने वाली हस्तियों की तस्वीरों को हंसता हुआ देखकर ट्विटर यूजर्स भी हैरान हैं। वे लगातार इसपर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 


रिजल्ट देख चौंक जा रहे हैं लोग
अंत में आपके सामने जो रिजल्ट आता है उसे देखकर आप चौंक सकते हैं क्योंकि इसमें आपके करीबियों की फोटो में लिप्स, आंख मूव करते दिखाई देता है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स धड़ाधड़ कर रहे हैं। सभी यूजर्स अपने पूर्वजों की पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल कर ये कमाल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उन्होंने अपनी कई करीबी रिश्तेदार जोकि दुनिया में नहीं उनको दे लिया है। एक यूजर्स का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी ने मेरी आंखों में आसूं ला दिए। 

क्या है Deep Nostalgia टूल?
Deep Nostalgia एक AI आधारित डीपफेकरी है जो पुरानी फोटो को जिंदगी में तब्दील कर देता है। ये सबकुछ एक ऑनलाइन Genealogy कंपनी यानी की मायहेरिटेज कर रही है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर फोटो को जिंदगी दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News