राज्यसभा में सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मुद्रा योजना किसी ‘दामाद'' के लाभ के लिए नहीं है

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक बड़ा कदम करार देेते हुए राज्यसभा में कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के केंद्र में गरीब, किसान, आदिवासी, महिला तथा वंचित समाज के लोग हैं। सीतारमण ने केंद्रीय बजट पर सदन में तीन दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बजट पूरी तरह से अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने को समर्पित हैं और इसमें आर्थिक सुधारों पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधार एक सतत प्रक्रिया है और इस बजट में इनको आगे बढ़ाया गया है। इन सुधारों के केंद्र में आम जनता है और ईमानदार करदाताओं के पैसे का पूरा इस्तेमाल करना है। 

PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि सरकार ने जमीनी हकीकत और जरुरतों को देखते हुए फैसले किए जिनसे लोगों को राहत मिली। इस कोरोना काल की अवधि में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई और 40 करोड़ लोगों के बैंक खातों में सीधे आर्थिक मदद भेजी गई। इसमें मध्यम और निम्न वर्ग के लोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आरोप लगाना विपक्ष की आदत बन गई है। सरकार गरीबों और जरुरतमंदों को लेकर लगातार काम रही है जबकि विपक्ष कुप्रचार करने में जुटा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, डिजीटल लेन देन, जन धन खाते, ई-नाम और प्रधानमंत्री स्वनिधि जैसे कार्यक्रमों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे अमीर लोगों और कंपनियों को लाभ नहीं हुआ है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 27,000 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित किया गया। यह सब गरीबों के लिए था, ना कि किसी ‘दामाद' के लिए। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद के काल में अर्थव्यवस्था को गति देेने के लिए सरकार ने लघु, मध्यम एवं दीर्घकाल के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कई पैकेज घोषित किए जिनका मूल्य भारतीय अर्थव्यवस्था के कुल आकार का 13 प्रतिशत है। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिली है और यह दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने विपक्ष के अमीरों का बजट के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षा का बजट है। कोरोना महामारी के दौरान भी आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया जारी रही जिससे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में इजाफा हुआ। सरकार ने छोटे उद्योगों को मदद दी जिससे रोजगार में वृद्धि हुई और लोगों को आजीविका अर्जित करने में मदद मिली।     

PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.67 मकानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 2.67 घरों तक बिजली पहुंचायी गयी है। जीईएम - जेम के तहत 822077 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं। छोटे उद्योगों की मदद के लिए मुद्रा ऋण योजना के तहत 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गयी है। डिजीटल लेन देन के अंतर्गत 3.6 लाख रुपए का लेन देन हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को ही मिला है। कृषि में बजटीय आवंटन में कटौती करने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि से 10 करोड किसानों को लाभ हुआ है। उन्होंने शिक्षा का आवंटन घटाने को भी गलत बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News