Google में शख्स ने सर्च किया ''बिना दर्द के सुसाइड का तरीका''... अमेरिकी एजेंसी ने मुंबई पुलिस को किया अलर्ट और...

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस ने अमेरिकी अधिकारियों से एक युवक द्वारा गूगल पर ‘बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें' सर्च करने के बारे में सूचना मिलने पर उक्त 25 वर्षीय युवक का पता लगाया और उसे खुदकुशी करने से रोका। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा साझा की गई आईपी एड्रेस और स्थान जैसी अहम सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर युवक की पहचान मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आईटी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति के तौर पर की गई और पुलिस उसे बचाने पहुंची तथा उसकी काउंसलिंग भी की। 

अधिकारी ने बताया कि यहां के जोगेश्वरी इलाका निवासी और एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत युवक ने शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था। वह अपने घर के कर्ज की किश्त भी नहीं दे पा रहा था, इसलिए वह अवसाद में था। इसी कारण वह बिना दर्द के आत्महत्या के तरीके के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहा था। उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित एजेंसी ने नयी दिल्ली में इंटरपोल अधिकारी को इसके बारे में अलर्ट किया जिन्होंने मुंबई पुलिस के साथ सूचना साझा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News