कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि शोपियां निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख को पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने सुन्नेरेगुंड इलाके में हिरासत में ले लिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल की 12 गोलियां और एके-47 की 32 गोलियों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गौरतलब है कि इस महीने बडगाम जिले में आतंकवादी हमलों में दो नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।