हौंसले को सलाम: कर्नाटक में 103 साल के गांधीवादी ने कोविड-19 को दी मात

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जाने-माने गांधीवादी और स्वतंत्र सेनानी एच एस दोरैस्वामी ने 103 साल की उम्र में कोविड से लड़ाई जीत ली है और वह घर लौट रहे हैं। बुजुर्ग दोरैस्वामी ने कहा, मुझे पांच दिन पहले लक्षण दिखे लेकिन कोई जटिलता नहीं हुई। फिर भी मैंने अस्पताल में भर्ती होने का निर्णय किया, क्योंकि मुझे श्वास - प्रणाली की समस्या है। दोरैस्वामी के मुताबिक, वह सरकार के स्वामित्व वाले स्वायत्त अस्पताल, जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती हुए थे। 

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि जयदेव इंस्टीट्यूट के निदेशक, जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दामाद डॉ सीएन मंजूनाथ उनके इलाज की निजी तौर पर निगरानी कर रहे थे। दोरैस्वामी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था और 1943 से 1944 तक 14 महीने जेल में रहे थे। गांधीवादी ने मैसूरू चलो आंदोलन में भी हिस्सा लिया था जिस वजह से मैसूरू के महाराज को आजादी के बाद अपनी रियासत का भारतीय संघ में विलय करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News