बड़ी लापरवाही: करीब चार करोड़ लोगों ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा को सूचित किया कि 18 जुलाई तक देश में लगभग 4 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 टीके के पात्र लाभार्थी हैं लेकिन उन्होंने एक भी खुराक नहीं ली है। पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 18 जुलाई तक सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में टीकों की कुल 1,78,38,52,566 खुराक (97.34 प्रतिशत) निशुल्क दी जा चुकी हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने अब तक कोविड टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या और प्रतिशत के सवाल पर कहा, ‘‘18 जुलाई की स्थिति के अनुसार करीब चार करोड़ पात्र लाभार्थियों ने कोविड टीके की एक भी खुराक नहीं ली है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News