देश में कोरोना के 11,850 नए मामले, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और यह आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में कम है। इस बीच देश में शुक्रवार को 58 लाख 42 हजार 530 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 11 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 036 हो गया है। इसी दौरान 12,403 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 हो गयी है।

PunjabKesari

देश में सक्रिय मामले 1,108 घटकर 1,36,308 रह गये हैं। इसी अवधि में 555 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 245 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 819 घटकर 69,432 रह गये हैं। राज्य में 7,022 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,43,813 हो गयी है। इसी अवधि में 471 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,511 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 61 घटकर 15,936 रह गये हैं जबकि 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,516 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 945 घटकर 64,65,893 रह गयी है। 

PunjabKesari

तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 9890 रह गये हैं तथा आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36259 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2667067 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 184 घटने से इनकी संख्या 5654 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 122105 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 458 तक पहुंच गया है। दक्षिण भारत के कर्नाटक में 19 सक्रिय मामले बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8065 हो गयी है। राज्य में सात और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38140 हो गया है। राज्य में अब तक 2944958 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 31 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 3227 रह गयी है।

राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 2051976 हो गयी है, जबकि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14411 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले चार बढ़ने 3741 हो गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3972 हो गया है। वहीं 665599 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले चार बढ़ने से कुल मामलों की संख्या 371 हो गयी हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414868 तक पहुंच गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News