सीमा पर नहीं रुक रहीं नापाक हरकतें, पाकिस्तान ने LOC पर किया 5,601 बार युद्ध विराम का उल्लंघन

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि विगत दो वर्ष में नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम उल्लंघनों की कुल 5601 घटनाएं हुईं और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों और सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘30 नवंबर 2019 से 29 नवंबर 2021 तक जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय सेना के संक्रियात्मक नियंत्रण में एलओसी पर युद्ध विराम उल्लंघनों की कुल 5601 घटनाएं सूचित की गई हैं।'' जवाबी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्य टुकड़ियों को पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम उल्लंघनों का जवाब देने की खुली छूट है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी चौकियों और सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाया गया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News