BSF ने पेश की दरियादिली की मिसाल, अनजाने में सीमा पार पहुंचे तीन साल के बच्चो को पाक रेंजर्स को सौंपा

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हुए तीन साल के एक बच्चे को पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया है। बीएसएफ ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। बीएसएफ के वक्तव्य के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल के जवानों को शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तीन साल का एक पाकिस्तानी बच्चा मिला। 

बीएसएफ के मुताबिक बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था और उसे बीएसएफ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया था। चूंकि यह अनजाने में सीमा पार करने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया। बच्चे को सद्भावना के तौर पर और मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि बीएसएफ अनजाने में सीमा पार करने वालों से निपटने के दौरान हमेशा मानवीय दृष्टिकोण अपनाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News