80 घंटे बीत गए...पाकिस्तान ने BSF जवान को लौटाने से किया इनकार, परिवार को सता रही चिंता
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 11:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले BSF जवान पूर्णम साहू गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। इस घटना को 80 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक पाकिस्तान ने जवान को भारत को नहीं सौंपा है। जवान की वापसी को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।
पूर्णम साहू 182वीं बटालियन में कांस्टेबल हैं। वे किसानों को बॉर्डर के पास लगी बाड़ तक ले जा रहे थे, तभी गलती से पाक सीमा में चले गए। वे वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी। तभी पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया।
BSF ने जवान को वापस लाने के लिए अब तक तीन बार पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की, लेकिन हर बार पाकिस्तान ने टालमटोल किया और जवान को सौंपने से इनकार कर दिया।
जवान के परिजन, खासकर उनके पिता, बेटे की सलामती को लेकर बेहद परेशान हैं। वहीं BSF के अधिकारी जवान की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अब फील्ड कमांडर स्तर पर बातचीत की तैयारी की जा रही है।