दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काफी गंभीर, केजरीवाल बोले- अब कम पड़ रही ऑक्सीजन

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति बदहाल होती जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काफी गंभीर एवं चिंताजनक हो गई है और रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है। 

PunjabKesari

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले कोविड-19 के करीब 19,400 मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की और उनसे दिल्ली में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति करने का आग्रह किया। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में सरकार छह हजार नए बिस्तर जोड़ेगी, जिसमें 1300 बिस्तर यमुना क्रीड़ा परिसर और 2500 बिस्तर राधास्वामी सत्संग परिसर में बनाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News