दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, कई प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.77 फीसदी हो गई है।  
Covid-19: देश में पिछले 24 घंटों में आए 56,211 नए मामले, 271 लोगों की हुई मौत

PunjabKesari

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिल्ली की तैयारी में एक बार फिर कमी नजर आने लगी है। दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए आईसीयू बेड्स अब कम पड़ने लगे हैं। दिल्ली सरकार के कोरोना एप के अनुसार, 5 में से 4 प्रमुख अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ बेड उपलब्ध नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज बेड की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी और बेड्स का इंतज़ाम किया जाएगा। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना केसों में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,904 नए मामलों के साथ ही अब तक शहर में 6,59,619 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 6.40 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। विभाग ने कहा है कि पिछले साल 13 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक मामला है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर 2020 को दिल्ली में संक्रमण के 1,984 मामले सामने आये थे । विभाग के अनुसार शहर में रविवार को 1,881, शनिवार को 1,558, शुक्रवार को 1,534 और बृहस्पतिवार को 1,515 मरीज सामने आए थे। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 7,545 मरीज उपचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News