दिल्ली में घट रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए संक्रमण के 19,832 नए मामले

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान इसके संक्रमण के 19,832 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

PunjabKesari

विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के 19,832 नए मामलों के सामने आने के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 12,92,867 पहुंच गयी जिसमें से 11.83 लाख इस जानलेवा वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 24.92 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान कोविड-19 के 341 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,739 हो गयी है। दिल्ली में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 91,035 है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News