राहुल पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि गांधी ने देश और जनता का अपमान किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं, तब गांधी ऐसे प्रयासों के लिए ‘नौटंकी' शब्द का उपयोग करते हैं। यह देश और जनता का अपमान है। हम ‘नौटंकी' जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।''
उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो कांग्रेस को वैक्सीन पर भरोसा नहीं था, कांग्रेस ने टीके को लेकर आशंकाये व्यक्त की। यहां तक कि कांग्रेस के एक नेता ने इसे‘मोदी वैक्सीन'कहा था। कोवैक्सीन को लेकर श्री गांधी ने भ्रम फैलाया। गांधी कहते हैं कि 2024 तक सभी को वैक्सीन लगेगी, हम कहते हैं इस वर्ष के अंत तक सभी को टीका लग जाएगा।''
जावड़ेकर ने कहा कि गांधी को वैक्सीन की चिंता है तो पहले अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों पर ध्यान दें। राजस्थान में आए दिन बलात्कार हो रहे हैं। हाल ही में एक एंबुलेंस का इस्तेमाल दुष्कर्म करने के लिए किया गया। एक महिला सांसद पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। गांधी को देश को उपदेश देने की बजाए अपने शासित राज्य पर ध्यान देना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रविवार को हो सकती है भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, राजस्थान, MP की विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों पर होगा मंथन

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

मां लक्ष्मी की कृपा से चमकेगी किस्मत, शुक्रवार को कर लें ये अचूक उपाय

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन