सुरजेवाला ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार कोरोना की मार झेल रही जनता को राहत देने की बजाय उस पर कर का बोझ लाद रही है। 

PunjabKesari

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, कोरोना की मार झेल रहे आम लोगों को सरकार कोई राहत देने की बजाय कर का बोझ लाद रही जन लूट सरकार। मोदी सरकार ने पिछले एक साल में पेट्रोल 22.99 रुपए व डीजल 20.93 रुपए बढ़ाया है।  उन्होंने दावा किया, पेट्रोल की कीमतों में केवल 37.32 फीसदी व डीजल में 44.03 फीसदी आधार मूल्य है, बाकी टैक्स, मुनाफा और कमीशन है।

गौरतलब है कि पेट्रोल के मूल्य में रविवार को 24 पैसे लीटर जबकि डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के साथ देश के विभिन्न भागों में पेट्रोल रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है जबकि मुंबई में यह 99 रुपए लीटर के लगभग चला गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल 92.58 रुपए लीटर और डीजल की कीमत 83.22 रुपए लीटर हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News