किसान और मोदी सरकार के झगड़े के बीच 'फंसे' केजरीवाल, खतरे में राजधानी

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार 2014 से लेकर अब तक किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाने का दावा करती रही है लेकिन हाल ही में लागू किए गए कृषि कानून बिल के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान दिल्ली में चलो मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च को रोकने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना का आंतक है यह कहना गलत नहीं होगा कि किसानों और मोदी सरकार के झगड़े में केजरीवाल सरकार अब बुरी तरह फंसती हुई दिखाई दे रही है। जिस तरह मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में लाखों किसान कूच कर रहे हैं उससे कोरोना का खतरा राजधानी पर और बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,475 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार 5.51 लाख से अधिक हो गई। चिंता की बात यह है किसानों की कूच से कोरोना के मामलें बढऩे की आंशका है जिससे लोगों को जान खतरे में पड़ सकती है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,51262 हो गई है तथा इस दौरान 91 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8811 पहुंच गया। मौत के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है। इस अवधि में 4,937 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,03,717 हो गयी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.37 फीसदी पहुंच गयी है। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले बढ़कर 38,734 पहुंच गये जो बुधवार को 38,287 थे। 

दिल्ली बॉर्डर के करीब पहुंचे किसान, सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

PunjabKesari

दिल्ली पुलिस की तैनाती
कोरोना महामारी के बीच किसानों का दिल्ली प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अगर कोरोना के संकट के समय अगर किसान दिल्ली में जमा होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने समय में कुछ बदलाव भी किए है। इसकी वजह से दोपहर 2 बजे तक दिल्ली से नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम तक मेट्रो सेवा में ब्रेक रखेगी।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा, '720 किसानों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

PunjabKesari

दिल्ली सरकार ने नहीं दी है इजाजत
दिल्ली सरकार ने रामलीला मैदान और जंतर मंतर पर किसानों को रैली करने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन किसान दिल्ली मार्च करने के लिए अड़े हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ दिनों के लिए बाजार बंद करने की अनुमति मांगी है, लेकिन किसान फिर भी मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि ये उनके लिए अस्तित्व की बात है। 

PunjabKesari

आखिर किसानों को क्या है मोदी सरकार से नाराजगी
किसानों के आंदोलन का सबसे बड़ा कारण नए किसान कानून की वजह से न्यूनतम समर्थन मूल्य के खत्म होने का डर है। अब तक किसान अपनी फसल को अपने आस-पास की मंडियों में सरकार की ओर से तय की गई एमएसपी पर बेचते थे। वहीं इस नए किसान कानून के कारण मोदी सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति से बाहर कृषि के कारोबार को मंजूरी दे दी है। इसके कारण किसानों को डर है की उन्हें अब उनकी फसलों का उचित मुल्य भी नहीं मिल पाएगा। केंद्र सरकार लगातार कहती आ रही है कि वह एमएसपी जारी रखेगी, इसके साथ ही देश में कहीं भी मंडियों को बंद नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने इस बात को नए कानून में नहीं जोड़ा है जिससे किसानों में नाराजगी जताते हुए दिल्ली में कूच करने का फैसला किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News