बेंगलुरू में NIA ने संदिग्ध आरिफ को किया गिरफ्तार, ISIS में जाने की कर रहा था तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरू में संदिग्ध आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान आरिफ के रूप में हुई है जो बेंगलुरु के थानीसांद्रा में रह रहा था।
बता दें कि आईएसडी को शक है कि आरिफ आईएसआईएस के संपर्क में था और वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी कर रहा था। इसके अलावा वह अलकायदा के भी संपर्क में था। आरिफ एक टेक कंपनी में काम कर रहा था जिसके बाद से लैपटॉप समेत बरामद अन्य चीजों को भी जब्त कर लिया है।