नैशनल हेल्थ पॉलिसी को मोदी सरकार की मंजूरी, सभी को फ्री इलाज देने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 08:27 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप बीमार है और आपके पास अस्पताल में इलाज करवाने के पैसे नहीं है, तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। एेसा इसलिए क्याेंकि मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नेशनल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत जेब में पैसा ना होने के बावजूद हर मरीज को इलाज मिलेगा। दरअसल, आज शाम कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में इस पॉलिसी को मंजूरी दी गई।

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
बताया जा रहा है कि इस नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत हर किसी को इलाज की सुविधा दी जाएगी। किसी भी मरीज का इलाज करने से इंकार नहीं किया जा सकेगा और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा होगी। इसके साथ ही माेदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों काे ताेहफा देते हुए महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है, जो जनवरी से लागू होगा। इसके अलावा कैबिनेट ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) बिल-2017 को मंज़ूरी देने के साथ ही देशभर में 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने पर भी मुहर लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News