जब सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले बजने लगा राष्ट्रगान, PM मोदी भी रह गए हैरान...स्पीकर ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में सोमवार को समय से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने विरोध जताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हस्तक्षेप की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे तकनीकी चूक बताते हुए जांच कराने की बात कही। लोकसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते समय अध्यक्ष बिरला के आसन ग्रहण करने से पहले ध्वनि यंत्रों से राष्ट्रगान की धुन सुनाई देने लगी। इस चूक पर ध्यान जाते ही राष्ट्रगान की धुन को बजाना बंद कर दिया गया। संसद के किसी भी सत्र के पहले दिन राष्ट्रगान ‘जन गण मन' की धुन के साथ बैठक प्रारंभ होती है।
जब सदन में राष्ट्रगान बजा उस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थे। सदन में मौजूद सभी नेता सम्मान में खड़े हो गए। राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद लोकसभा के महासचिव उत्पल सिंह सदन के अंदर आए। फिर पीएम मोदी ने उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर हुआ क्या? कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली समेत कुछ सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष के सदन में पहुंचने से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विरोध जताते हुए देखा गया।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी चूक है और वह इसकी जांच कराएंगे। हंगामे के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहते सुने गए, ‘‘आप (अध्यक्ष) हमारे संरक्षक हैं। जब आपका अपमान होता है तो हमें अच्छा नहीं लगता।'' बिरला ने कहा, ‘‘कोई अपमान नहीं हुआ। तकनीकी चूक है। इस विषय को संज्ञान में लिया गया है और मैं पूरी जांच कराऊंगा।''