जब नामांकन से पहले PM मोदी ने छुए प्रकाश सिंह बादल के पैर

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया। मोदी के नामांकन के मौके पर जहां एक तरफ एनडीए की एकजुटता दिखी वहीं दूसरी तरफ एक और तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस तस्वीर में पीएम मोदी शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पैर छूते हुए दिखाई दिए। नामांकन से पहले पीएम मोदी ने करीब 91 वर्षीय नेता प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

#WATCH: PM Narendra Modi meets NDA leaders at Collectorate office ahead of filing his nomination from Varanasi parliamentary constituency. pic.twitter.com/xVfO9kovHP

— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019

 

आपको बतां दे कि मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जद (यू) नेता नीतीश कुमार, अपना दल :सोनेलाल: की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News