आंध्र प्रेदश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन, बताया भगवान से क्या मांगा

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तिरुपति बालाजी धाम पहुंचे जहां मंदिर में विशेष पूजा के बाद उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों के लिए की कामना की। बता दें कि पीएम मोदी 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे और राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ ही तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आज पीएम तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर गए और पूजा अर्चना की।

 पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना में चुनावी सभा में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर करीब 12 बजे महबूबाबाद और करीब 2 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम बजे हैदराबाद में एक मैगा रोड शो भी करेंगे।  

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं. 119 सीटों वाले विधानसभा में कांग्रेस, बीआरएस, बीजेपी और aimim चुनावी मैदान में है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, वहीं नतीजे भी 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News