नाना पटोले का शिंदे सरकार पर निशाना, कहा- महाराष्ट्र को 10 साल पीछे धकेला, ''डबल-इंजन'' की सरकार पटरी से उतर गई
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 01:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस सरकार के ‘‘असंवैधानिक, असंवेदनशील और भ्रष्ट'' सरकार के एक साल के शासनकाल में राज्य 10 वर्ष पीछे चला गया है और ‘डबल-इंजन' की सरकार पटरी से उतर गयी है।
शिंदे-भाजपा सरकार के कार्यकाल का शुक्रवार को एक साल पूरा हो गया। शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना का विभाजन हो गया था और उनके नेतृत्व वाले समूह ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली। शिंदे ने पिछले साल 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पटोले ने कहा कि राज्य के लोगों की अब कुशासन से जल्द निजात पाना चाहते हैं।