अब ट्रेन में भी होगा प्री-वेडिंग शूट, बर्थडे सेलिब्रेशन, बस देने होंगे इतने रुपये
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने एक अनोखी पहल की है। अब दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर पर चलने वाली नमो भारत ट्रेनें और उनके स्टेशन आम लोगों के व्यक्तिगत कार्यक्रमों जैसे जन्मदिन पार्टी, प्री-वेडिंग फोटोशूट और छोटे समारोहों के लिए बुक किए जा सकेंगे। इसका मतलब है कि लोग शादी से पहले का फोटोशूट या अन्य व्यक्तिगत आयोजन सीधे ट्रेन में कर पाएंगे।
नए नियम और बुकिंग प्रक्रिया
नई नीति के अनुसार, व्यक्ति, इवेंट आयोजक और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां चलती या रुकी हुई नमो भारत ट्रेन के कोच बुक कर सकती हैं। इसके अलावा, दुहाई डिपो में एक मॉक-अप कोच भी रखा गया है, जिसे विशेष रूप से शूटिंग के लिए बुक किया जा सकता है। NCRTC का कहना है कि यह सेवा लोगों को एक अलग और खास अनुभव देगी।
कीमत और सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नमो भारत ट्रेन को व्यक्तिगत आयोजनों या फोटोशूट के लिए 5,000 रुपये प्रति घंटे की दर से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, 30 मिनट सजावट लगाने और 30 मिनट सजावट हटाने के लिए अलग से समय दिया जाएगा। ट्रेनें आधुनिक डिजाइन वाली हैं और फोटोशूट व छोटे कार्यक्रमों के लिए बिल्कुल उपयुक्त मानी जाती हैं। साथ ही, लोग अपनी पसंद की साधारण सजावट भी कर सकते हैं।
कार्यक्रम का समय और नियम
NCRTC ने स्पष्ट किया है कि ये कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किए जा सकते हैं। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रेन का नियमित संचालन प्रभावित न हो और यात्रियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही, सुरक्षा और नियमों के पालन के लिए पूरे आयोजन की निगरानी NCRTC के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाएगी।
उपलब्ध स्टेशनों और अतिरिक्त सेवाएं
यह सुविधा मुख्य रूप से आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ दक्षिण जैसे बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, NCRTC ने कहा कि नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों को फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और अन्य वीडियो प्रोजेक्ट्स के लिए भी बुक किया जा सकेगा। इन स्थानों को कम समय के लिए उचित और प्रतिस्पर्धी दरों पर बुक किया जा सकेगा, ताकि मीडिया और इवेंट आयोजकों के लिए सुविधा सरल और किफायती बनी रहे।
