45 साल बाद आमने-सामने होंगी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां? सनी-बॉबी के घर पहुंचे ‘हीमैन’, अब यहीं पर होगा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि अपनी तबीयत को लेकर। तीन दिन तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के बाद अब धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल उन्हें घर पर ही आराम और निगरानी में रहने की सलाह दी है। अभिनेता अपने जुहू स्थित बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं, जहां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी देओल व बॉबी देओल पहले से रहते हैं।

धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें फैल गईं, जिन्हें हेमा मालिनी ने खुद सामने आकर खारिज किया और अफवाहें फैलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई।

अब जब अभिनेता घर लौट आए हैं, तो कहा जा रहा है कि उनकी देखभाल के लिए हेमा मालिनी भी जल्द ही जुहू वाले घर पहुंच सकती हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह मुलाकात खास बन जाएगी, क्योंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का आमना-सामना पिछले 45 सालों में नहीं हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि हेमा मालिनी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि भले ही उनका और प्रकाश कौर का संपर्क नहीं है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के प्रति कोई नाराजगी नहीं रखतीं। अब जब धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर दोनों की चिंता एक जैसी है, तो ये पल उनके जीवन का भावनात्मक अध्याय साबित हो सकता है। फिलहाल, फैंस धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि “हीमैन” जल्द फिर से अपनी पुरानी मुस्कान और जोश के साथ स्क्रीन पर लौटें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News