टूरिस्टों को ले जा रही मिनी बस का एक्सीडेंट, इतने लोगों की मौ/त

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क। चीन के पर्यटकों को ले जा रही एक मिनी बस आज सुबह इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। बुलेलेंग रीजेंसी के पुलिस प्रमुख इडा बागुस विडवान सुतादी ने बताया कि मिनी बस एक घुमावदार ढलान वाली सड़क पर द्वीप के दक्षिणी हिस्से से उत्तरी हिस्से की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से उतरकर एक बगीचे में जा घुसी और एक पेड़ से टकरा गई। सुतादी ने एक बयान में कहा, ‘‘चालक द्वारा सावधानी नहीं बरते जाने के कारण, बस सड़क से उतरकर एक सामुदायिक उद्यान में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ।'' इसमें कहा गया है कि घायल हुए आठ अन्य यात्रियों का दो अस्पतालों में इलाज कराया गया। फिलहाल इंडोनेशियाई चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News