राजीव हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जल्द रिहाई की मांग की
punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 12:49 AM (IST)

वेल्लोर: राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन ने तमिलनाडु के गृह सचिव को एक याचिका भेज कर जल्द रिहाई पर विचार करने की मांग की है। यह याचिका ऐसे समय में आई है जब उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के राज्यपाल से 1991 के इस मामले के एक अन्य दोषी ए जी पेरारिवलन की दया याचिका पर विचार करने को कहा है।
यहां महिलाओं के विशेष कारागार में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी ने अपनी याचिका में कहा था कि उसने 22 फरवरी 2014 को सरकार को अभ्यावेदन दिया था जिसमें संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत रिहाई की मांग की गई थी। उसने कहा कि रिहाई संबंधी उसकी याचिका राज्य सरकार की 1994 की स्कीम ऑफ प्रिमेच्योर रिलीज ऑफ लाइफ कन्विक्टस के अनुरूप है। नलिनी ने कहा कि वह इस स्कीम के तहत रिहा किए जाने के लिए पूरी तरह योग्य हैं।