Cancer Alert: कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट करवाने होते हैं?
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है लेकिन अगर इसका समय रहते पता चल जाए तो इलाज आसान और सफल हो सकता है। कई बार शरीर में छोटी-छोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है जो बाद में बड़ी बीमारी का रूप ले लेती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे मेडिकल टेस्ट के बारे में बताएंगे जिनसे कैंसर की पहचान शुरुआती स्तर पर की जा सकती है।
प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) टेस्ट
यह टेस्ट पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि द्वारा बनाए जाने वाले प्रोटीन की मात्रा को मापता है। PSA टेस्ट के जरिए प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाया जा सकता है।
कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) टेस्ट
इस टेस्ट से खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स, वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स की संख्या का पता चलता है। इसकी मदद से रक्त कैंसर, एनीमिया और संक्रमण जैसी स्थितियों का पता चलता है।
लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट
लीवर फंक्शन टेस्ट से लीवर की सेहत का पता चलता है और यह लीवर कैंसर का संकेत दे सकता है। वहीं किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) रक्त और मूत्र की जांच से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों और कैंसर की पहचान करता है।
ट्यूमर मार्कर टेस्ट: कैंसर का अलर्ट
-
CA 15-3 टेस्ट: यह स्तन कैंसर का पता लगाने में मदद करता है
-
CEA टेस्ट: कोलोरेक्टल कैंसर की पहचान के लिए किया जाता है
-
CA 125 टेस्ट: डिंबग्रंथि (Ovary) के कैंसर के इलाज की स्थिति जानने के लिए
-
CA 72.4 टेस्ट: गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (पाचन तंत्र) कैंसर का पता लगाने के लिए