नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ में बेपटरी हुई, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 09:32 AM (IST)

नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बेपटरी हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद की दो बोगियों के पांच पहिए देर रात तीन बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ में कोरबा से नागपुर में इतवारी जा रही थी। कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। यात्रियों के नाश्ते-पानी के लिये इंतजाम किया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रभावित बोगियों को हटा दिया गया है और ट्रेन राजनंदगांव और इतवारी की आगे की यात्रा पर रवाना हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News