छत्तीसगढ़ के लोगों को CM साय का बड़ा तोहफा: महाकुंभ में अब Free में मिलेगी रहने और खाने की सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में प्रदेश के लोगों के विकास और उनकी सुविधाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें से एक प्रमुख योजना है "श्री रामलला दर्शन योजना", जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों को मुफ्त में अयोध्या में रामलला मंदिर के दर्शन करवाती है। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष पहल की है। इस पहल के तहत महाकुंभ में जाने वाले छत्तीसगढ़ी लोगों को रहने, ठहरने और खाने-पीने की चिंता नहीं करनी होगी।
प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर महाकुंभ में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक खास छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया है। इस पवेलियन का स्थान प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास है। यहां प्रदेश के लोग मुफ्त में रुक सकते हैं और उनके भोजन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी।
कैसे प्राप्त करें मुफ्त सुविधाएं
अगर कोई छत्तीसगढ़ी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाना चाहता है तो वह बिना किसी चिंता के यहां आ सकता है। महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित यह पवेलियन श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा प्रदान करता है। पवेलियन तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना होगा और फिर बघाड़ा मेला के पास स्थित पवेलियन तक पहुंचना होगा।
इसके अलावा एयरवेज से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके छत्तीसगढ़ पवेलियन तक पहुंच सकते हैं। इस पहल से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचने और वहां के धार्मिक कार्यों में भाग लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।