छत्तीसगढ़: भालू के हमले में पिता और बेटे की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भालू के हमले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना कोरार वन रेंज के डोंगरकट्टा गांव के पास एक पहाड़ी पर हुई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कैसे हुआ हमला?

वन अधिकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब सुकलाल दारो (45) और अज्जू कुरेटी (22) जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जैलनकासा पहाड़ी पर गए थे। भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सुकलाल दारो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अज्जू कुरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरा हमला

अधिकारियों ने बताया कि जब वनकर्मी और स्थानीय लोग सुकलाल दारो के शव को हटाने की कोशिश कर रहे थे, तो भालू ने फिर से हमला किया। इस हमले में दारो के पिता शंकर दारो की भी मौत हो गई। साथ ही इस हमले में वन रक्षक नारायण यादव भी घायल हो गए। उनके हाथ में चोटें आई हैं। हमले के बाद वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल अज्जू कुरेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शवों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया।

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई

वन अधिकारी ने बताया कि भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी और हमले से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News